लखनऊ से दिल्ली और दिल्ली से लखनऊ के बीच 189 रुपये किराया होगा सस्ता

लखनऊ । उत्तर प्रदेश के राज्य सड़क परिवहन निगम द्वारा नए वर्ष एक जनवरी 2020 से लखनऊ दिल्ली के बीच टेलिस्कोपिक पद्धति से किराया वसूला जाएगा। इसके लिए लखनऊ दिल्ली वाया एक्सप्रेस वे, मार्ग चिन्हित किए गए हैं। इससे लखनऊ से दिल्ली और दिल्ली से लखनऊ के बीच 189 रुपये किराया सस्ता होगा।ज्ञात हो कि इस मार्ग पर रोजाना वोल्वो, स्कैनिया, जनरथ, एसी शताब्दी एसी स्लीपर, पिंक बसें मिलाकर 52 बसें चल रही हैंरोजाना अधिक संख्या में लोग बसों से यात्रा करते हैं। किराया सस्ता होने पर कई यात्रियों को लाभ मिलेगा।परिवहन निगम के प्रबंध निदेशक डॉ. राजशेखर ने बताया कि इस योजना के प्रथम चरण में लखनऊ दिल्ली मार्ग को चिन्हित किया गया हैजहां दोनों बस स्टापेज के बीच 600 किलोमीटर की दरी है। इसके तहत पशम सौ किलोमीटर तक किराये में कोई छूट नहीं है। इसके बाद हर 50 किलोमीटर की दूरी तय होने पर किराये में डेढ़ फीसदी कीछूट मिलेगी। इस प्रकार पांच सौ किलोमीटर तक यात्रियों को किराये में 15 फीसदी छूट के साथ 189 रुपये तक की बचत होगीयह योजना प्रयोग के तौर पर तीन माह के लिए लाग की जा रही है।