नई दिल्ली। अमेरिकी राष्टपति डोनाल्ड ट्रंप की सोमवार को अहमदाबाद यात्रा के मद्देनजर उनके स्वागत के लिा गजगत का यह शहर तैयार है. इस दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ वह रोड शो करेंगे और यहां के क्रिकेट स्टेडियम में नमस्ते ट्रंप कार्यक्रम में संयुक्त रूप से जनसभा को संबोधित करेंगे. अधिकारी और सुरक्षा एजेंसियां अमेरिकी राष्ट्रपति की शहर की यात्रा को देखते हुए तैयारियों को अंतिम रूप देने में जुटी हैं. साबरमती आश्रम के अधिकारियों ने बताया कि अपने रोड शो के दौरान ट्रंप के आश्रम के दौरे को लेकर अनिश्चितता के बावजद मोदी के साथ उनके आगम आगमन की संभावना को देखते हए सारी तैयारियां कर ली गई हैं.योजना के मताबिक अहमदाबाद हवाईअड़े पहुंचने पर अमेरिकी राष्ट्रपति का भव्य स्वागत आ किया जाएगा, जहां से मोदी और ट्रंप 22 किलोमीटर लंबा रोड शो करेंगे. रोड शो के बाद दोनों नेता शहर के मोटेरा इलाके में नवनिर्मित क्रिकेट स्टेडियम पहुंचेंगे. अधिकारियों का अनुपात है कि रोड शो के मार्ग में करीब एक लाख लोग जुटेंगे. इस रोड शो को अहमदाबाद नगर निगम ने %इंडिया रोड शो% नाम दिया है. रोड शो को गणमान्य अतिथियों के साथ गजरात के लोगों के लिए यादगार अनुभव बनाने की खातिर शहर की निकाय संस्था कोई कसर नहीं छोड़ना चाहती.अहमदाबाद नगर निगम आयुक्त विजय नेहरा ने रविवार को टवीट किया. आइए %नमस्ते अहमदाबाद% के तहत 22 किलोमीटर लंबे विशाल %इंडिया रोड शो का हिस्सा बनें. आइए %नमस्ते ट्रंप के जरिए दुनिया को भारत की संस्कृति और विविधता का बेहतरीन प्रदर्शन करें.% निकाय संस्था ने रोड शो में प्रस्तुति के लिए लगभग सभी राज्यों से कलाकारों को आमंत्रित किया है. रोड शो के बाद मोदी और ट्रंप सपना. 3000 %नमस्ते ट्रंप% कार्यक्रम के लिए मोटेरा के स्टेडियम पहंचेंगे, जहां दोनों नेता एक लाख से अधिक लोगों के जनसमहको संबोधित करेंगो मोटेग में यह क्रिकेट स्टेडियम दुनिया का सबसे बड़ा स्टेडियम है, जिसमें एक लाख दस हजार दशका कबठन का __ क्षमता है. पुराने स्टेडियम को तोड़कर इसे बिलकुल नया रूप दिया गया है. पुराने स्टेडियम का निर्माण 1982 में हुआ था जिसमें 49,000 लोगों के बैठने की व्यवस्था थी. मोदी और ट्रंप के संबोधन से पहले स्टेडियम में एक भव्य सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन होगा जिसमें लोगों के मनोरंजन के लिए जाने माने गायक कैलाश खेर और अन्य कलाकारों को आमंत्रित किया गया है. शहर की पुलिस ने इससे पहले बताया था कि रोडशो और 'नमस्ते ट्रंप% कार्यक्रम में सरक्षा के मद्देनजर 25 वरिष्ठ आईपीएस अधिकारियों के नेतृत्व में 10,000 से अधिक सुरक्षाकर्मियों को नियुक्त किया जाएगा. विशाल सुरक्षा के अलावा कार्यक्रमों में अमेरिकी खफिया एजेंसी के अधिकारी और राष्टीय सुरक्षा गार्ड (एनएसजी) एवं विशेष सुरक्षा समूह (एसपीजी) के कर्मी भी मौजूद ५ रहेंगे. अधिकारियों ने बताया कि मार्ग पर किसी भी संदिग्ध ड्रोन को मार गिराने के लिए पलिस ड्रोन भेदी प्रौद्योगिकी का इस्तेमाल करेगी. साथ ही मार्ग में जगहजगह एनएसजी की एंटी-स्नाइपर टीम भी तैनात रहेगी.
ट्रंप को नमस्ते कहने के लिए तैयार हैअहमदाबाद, होगा 22 किमी लंबा रोड शो